सीएम त्रिवेंद्र के काम पर सवाल उठाने वालों के लिए जवाब डोबरा चांठी पुल
देहरादून।
सीएम त्रिवेंद्र रावत के काम पर सवाल उठाने वालों के लिए करारा जवाब है डोबरा चांठी पुल। जो पुल तमाम सरकारों के कार्यकाल में नहीं हो पाया, उसे महज साढ़े तीन साल के समय में त्रिवेंद्र सरकार ने कर दिखाया। टिहरी को प्रतापनगर से सीधे जोड़ने वाला 440 मीटर लंबा मोटल पुल देश का सबसे लंबा सिंगल लेन झूना पुल है। जो बन कर तैयार है। त्रिवेंद्र सरकार ने इस पुल के निर्माण को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा। इसका सीधा लाभ क्षेत्र की तीन लाख की आबादी को मिलेगा। 100 किमी का सफर कम तय करना होगा।