सशस्त्र सीमा बल में बम्पर भर्तियां निकली है-जानिए भर्ती में कैसे करना है आवेदन

0
399

भारतीय सेना में जानने की इच्छा रखने वाले युवाओं को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।

गृह मंत्रालय (भारत सरकार) के अधीन सशस्त्र सीमा बल (SSB) में बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। ये भर्तियां कॉन्स्टेबल के कई अलग-अलग पदों पर की जाएंगी। इसके लिए भारत सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। 10वीं पास कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह शानदार मौका है।

युवाओं के लिए सशस्त्र सीमा बल में बंपर भर्तियां निकली है.. 10वीं पास कर चुके युवाओं के लिए सेना में जाने का एक बड़ा मौका इन भर्तियों के जरिए आया है। इस तरह एसएसबी में करीब 1200 युवाओं को भर्ती होने का मौका मिलने जा रहा है।

कोरोनाकाल में जहां कई युवाओं पर रोजगार समाप्त हुआ है तो अब सशस्त्र सेना बल कोविड-19 के इस समय में युवाओं को सरकारी नौकरी में आने का बड़ा मौका दे रहा है। गृह मंत्रालय के अधीन सशस्त्र सेना बल में कॉन्स्टेबल के विभिन्न पदों के लिए भर्तियां होने जा रही है। इन भर्तियों के लिए युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। गृह मंत्रालय की तरफ से विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। 10वीं पास कर चुके युवा अब विभिन्न कांस्टेबल के पदों के लिए एसएसबी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जारी की गई विज्ञप्ति में संबंधित सभी पदों की जानकारी और लिंक उपलब्ध करवाए गए हैं।

इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त 2020 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर 2020 है।


जेनरल, ओबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी, एसटी व महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

SSB constable notification 2020 के लिए यहां क्लिक करें।
SSB constable vacancy 2020 apply करने के लिए यहां क्लिक करें।
SSB Recruitment वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here