कोरोना के डर से सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय दूसरी बार बंद, सचिवालय में कुल पांच ऑफिस सील
देहरादून। कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा का कार्यालय एक महीने में दूसरी बार बंद करना पड़ा है। इसके साथ ही सचिवालय में चार अन्य कार्यालय भी बंद करने पड़े हैं।
यूजेवीएनएल के लॉ अफसर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सचिव मुख्यमंत्री, ऊर्जा का कार्यालय बंद किया गया। लॉ अफसर सचिव ऊर्जा कार्यालय से ही अटैच हैं। इसके साथ ही सचिवालय में जहां जहां लॉ अफसर का मूवमेंट रहा, उन कार्यालयों को भी सील कर दिया गया। सचिव कार्यालय, उप सचिव ऊर्जा कार्यालय, ऊर्जा अनुभाग एक और अनुभाग दो को सेनेटाइजेशन को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अपर सचिव सोनिका के कार्यालय को भी बंद किया गया।
सचिव सचिवालय प्रशासन बीएस मनराल ने बताया कि लॉ अफसर के पॉजिटिव आने के बाद उन कार्यालयों को बंद किया गया है, जहां उनका मूवमेंट था। सभी जगह सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। कर्मचारियों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और सेनेटाइजेशन के इस्तेमाल की अपील की गई है।