नौकरशाह भी हुए होम क्वारंटाइन, घर से निपटाएंगे काम
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
सीएम ऑफिस से जुड़े लोगों के कोरेाना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम त्रिवेंद्र रावत ने खुद को तीन दिन होम आइसोलेशन में रखने का फैसला लिया था। उसके बाद कुछ नौकरशाह भी होम क्वारंटाइन हो गए हैं। अब वे घर से ही काम निपटाएंगे। ये वे अफसर हैं, जो सीएम आवास गए थे।
सीएम के प्राइवेट सिक्योरिटी अफसर, स्टाफ ड्राइवर कोरोनो पॉजिटिव पाए गए थे। इस पर आईएएस नितेश झा, अपर सचिव और एमडी जीएमवीएन ईवा आशीष श्रीवास्तव ने खुद अगले तीन दिनों तक सेल्फ होम क्वारंटाइन रहने का फैसला लिया। सीएम के ओएसडी अभय रावत, विनीत बिष्ट, मीडिया कार्डिनेटर दर्शन सिंह रावत, वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव केके मदान, वरिष्ठ निजी सचिव हेम भट्ट भी तीन दिन होम क्वारंटाइन रहेंगे।