सीएम ने निभाया वादा, उपनल कर्मचारियों का बढ़ाया वेतन, 1626 रुपये 5935 रुपये तक इजाफा

0
284

सीएम ने निभाया वादा, उपनल कर्मचारियों का बढ़ाया वेतन, 1626 रुपये 5935 रुपये तक इजाफा
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने उपनल कर्मचारियों से किए गए वेतन बढ़ाने के वादे को निभा दिया है। उपनल कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने का शुक्रवार को आदेश हो गया है। हर महीने वेतन में 1626 रुपये से लेकर 5935 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है। इसका लाभ राज्य के 20 हजार से ज्यादा उपनल कर्मचारियों को मिलेगा।
लंबे समय से वेतन बढ़ोत्तरी का इंतजार कर रहे उपनल कर्मचारियों को शुक्रवार को सरकार की ओर से ये तोहफा मिला है। राज्य में उपनल के अकुशल से अधिकारी श्रेणी तक के कर्मचारियों को हर महीने 1626 से 5935 रुपये तक का नकद में लाभ होगा। अपर मुख्य सचिव सैनिक कल्याण राधा रतूड़ी की ओर से शुक्रवार को विधिवत आदेश जारी किए गए। दो साल के बाद दूसरी बार कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया है।

श्रेणी अब पहले बढोत्तरी
अकुशल 9922 8296 1626
अर्द्धकुशल 11330 9458 1872
कुशल 12516 10439 2077
उच्च कुशल 13859 11548 2311
अधिकारी 35610 29675 5935

सरकार का दिया धन्यवाद
देहरादून। वेतन बढ़ने पर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष विनोद कवि, एसोसिशन के पदाधिकारी प्रदीप कश्यप, सुनील चौहान ने धन्यवाद दिया। उपनल कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष दीपक चौहान, महामंत्री हेमंत रावत ने भी सरकार का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here