सचिवालय में कोरोना का असर, हाई रिस्क और लो रिस्क श्रेणी में बंटे कर्मचारी 

0
345

सचिवालय में कोरोना का असर, हाई रिस्क और लो रिस्क श्रेणी में बंटे कर्मचारी

देहरादून।

सचिवालय में कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए कर्मचारियों को हाईरिस्क और लो रिस्क कैटेगरी में बांट दिया गया है। हाईरिस्क में वे कर्मचारी हैं, जो सीधे किसी कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं। शेष अन्य संपर्क वाले कर्मचारी लो रिस्क में है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ये आदेश जारी किए।
हाईरिस्क श्रेणी में वो कर्मचारी हैं, जो कोविड पॉजिटिव के छूने, बिना मास्क, हैंड सेनेटाइजेशन, छह फिट से कम दूरी पर, पॉजिटिव के खांसते, छींकते वक्त संपर्क में आए हैं। हाई रिस्क कर्मचारियों को विशेष ध्यान रखना होगा। तत्काल डॉक्टर से संपर्क करने के साथ ही तय प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। पांच से सात दिन आइसोलेशन में रहना होगा। कोविड लक्षण आने पर ही कोविड जांच कराएंगे। कोविड पॉजिटिव मरीज के पॉजिटिव आने के दिन से या जांच से पहले लक्षण शुरू होने के दिन को पहला संपर्क माना जाएगा। निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही ऑफिस आ सकेंगे। लो रिस्क वाले कर्मचारी डॉक्टर से सलाह के बाद ही ऑफिस आ सकेंगे। कोई भी लक्षण आने पर डॉक्टर से सम्पर्क करना होगा। कोविड पॉजिटिव मरीज के ऑफिस या पिछले 48 घंटे में कोविड पॉजिटिव जहां जहां गए, उस स्थान को पूरी तरह सेनेटाइज कर 48 घंटे बंद रखना होगा। दोबारा सेनेटाइज कर ही खेाला जा सकेगा। हाई रिस्क, लो रिस्क दोनों को ही डॉक्टर की सलाह के बाद आइसोलेशन, क्वारंटाइन रहना होगा।

इस नंबर पर करें संपर्क
किसी भी तरह परामर्श को सचिवालय परिसर स्थित ऐलोपैथिक डिस्पेंसरी के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी से मोबाइल नंबर 9997331155 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here