पीएम मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की नौ सितंबर को करेंगे समीक्षा, अफसर आज होंगे रवाना 

0
184

पीएम मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की नौ सितंबर को करेंगे समीक्षा, अफसर आज होंगे रवाना

देहरादून।

केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट को लेकर पीएम की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे तकरीबन हर महीने ही इस प्रोजेक्ट की ऑनलाइन समीक्षा करना नहीं भूलते। पीएम का यही दबाव है, जो मुख्य सचिव और सचिव पर्यटन के कमरे में स्क्रीन पर हमेशा से ड्रोन और धाम में लगे कैमरों से निर्माण कार्यों की लाइव विडियो नजर आती है। इस बार पीएम मोदी ऑनलाइन की जगह अफसरों से आमने सामने बैठ कर कार्यों का ब्यौरा लेने जा रहा हैं। नौ सितंबर को पीएमओ में ये समीक्षा बैठक होने जा रही है। इसके लिए मुख्य सचिव ओमप्रकाश और सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर मंगलवार को ही दिल्ली रवाना हो रहे हैं। केदारनाथ धाम में शंकराचार्य की समाधि स्थल का निर्माण किया जाना है। पहले चरण के काम मार्च 2021 तक पूरे होने हैं। जबकि दूसरे चरण के काम पीएम की मंजूरी के बाद नवंबर से शुरू किए जाने की तैयारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here