वेतन के लिए आर पार की लड़ाई की तैयारी में पेयजल कर्मी
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
पेयजल निगम कर्मचारियों ने जल्द बकाया वेतन भुगतान को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी कर दी है। उत्तराखंड पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ ने वेतन ना मिलने पर आमरण अनशन और मानवाधिकार आयोग में जाने की चेतावनी दी।
महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष विजय खाली और महामंत्री धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि वेतन ना मिलने से कर्मचारियों के सामने बड़ा आर्थिक एवं सामाजिक संकट खड़ा हो गया है। वेतन ना मिलने के कारण अपने परिवारों का भरण-पोषण तथा इलाज आदि का खर्च तक नहीं उठा पा रहे हैं। कहा कि कोरोना महामारी और ऊपर से तीन माह से वेतन भुगतान न होने के कारण परिवारों का भरण-पोषण ना कर पाने से कई कर्मचारियों की मानसिक स्थिति भी खराब हो रही है। अगर कोई कर्मचारी आत्मघाती कदम उठाता है तो निगम प्रबंधन इसका जिम्मेदार होगा। खाली ने कहा कि यदि जल्द वेतन भुगतान नहीं किया गया तो महासंघ एक बड़े आंदोलन के लिये बाध्य होगा। जरूरत पड़ने पर कर्मचारी मानवाधिकार आयोग में जाने और आमरण अनशन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।