उपनल कर्मचारी होंगे बहाल, एमडी ने दिया आश्वासन
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
राज्य के कई विभागों से हटाए गए उपनल कर्मचारियों को एक महीने के भीतर बहाल किया जाएगा। उपनल एमडी ने उपनल कर्मचारी महासंघ को इसका आश्वासन दिया।
उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपनल के एमडी ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा को ज्ञापन देकर कर्मचारियों की जल्द बहाली की मांग की। महासंघ अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान, महामंत्री हेमंत रावत ने कहा कि मुख्य सचिव ओमप्रकाश इस सम्बन्ध में पहले ही आश्वासन दे चुके हैं। आदेश भी जारी किए गए हैं। अब जल्द से जल्द इस आदेश की जानकारी सभी विभागों को दी जाए। ताकि बहाली की कार्यवाही दोबारा शुरू हो सके। कर्मचारियों का मानदेय भी बढ़ाने की मांग की गई। मानदेय बढ़ाने को शासन स्तर पर प्रभावी पैरवी किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में भावेश जगूड़ी और कुशाग्र जोशी भी मौजूद रहे।