तबादला एक्ट से कर्मचारी संगठन नाराज
दुर्गम की सेवा को प्रमोशन से जोड़ने पर भी जताई नाराजगी
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने मौजूदा तबादला एक्ट पर सवाल उठाए। इसके साथ ही दुर्गम की सेवा को प्रमोशन से जोड़ने के नियम पर भी नाराजगी जताई।
प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार और प्रदेश महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि जब प्रदेश में कई सालों से स्थानांतरण सत्र शून्य चल रहा है, तो ऐसे में तबादला एक्ट का कोई अर्थ नहीं है। कहा कि जब किसी कर्मचारी शिक्षक का दुर्गम में स्थानांतरण ही नहीं होगा तो फिर कहां से उसकी दुर्गम की सेवा जुड़ेगी। कहा कि इस नियम से कनिष्ठ सहायक से प्रवर सहायक एवं प्रवर सहायक से वरिष्ठ सहायक में होने वाले प्रमोशन रुक गए हैं। कहा कि इस पर तत्काल कोई ठोस निर्णय लिया जाए। ताकि कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ मिल सके। कहा कि स्थानांतरण एक्ट में तत्काल सभी संगठनों से प्रस्ताव लेकर संशोधन किया जाए। सरकार से यह भी मांग की कि कोविड-19 को देखते हुए सभी कर्मचारियों, अधिकारियों के प्रमोशन किए जाएं। जो कर्मचारी जहां पर है, उसका वहीं पर प्रमोशन किया जाए।