पदोन्नति में हो रही देरी पर कर्मचारियों ने जताई नाराजगी
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने उद्योग, होटल मैनेजमेंट, नगर नियोजन विभाग के अफसरों के समक्ष जताया रोष
देहरादून। मुख्य संवाददाता
पदोन्नति में हो रही देरी के विरोध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने उद्योग, होटल मैनेजमेंट, नगर नियोजन विभाग के अफसरों के समक्ष रोष जताया। वरिष्ठता निर्धारण में की गई गड़बड़ी पर भी अफसरों को घेरा। चेतावनी दी कि यदि जल्द पदोन्नतियां न की गई, तो बड़ा आंदोलन होगा।
तयशुदा कार्यक्रम के तहत बेहद सीमित संख्या में परिषद के पदाधिकारी होटल मैनेजमेंट संस्थान, उद्योग, नगर नियोजन विभाग के कार्यालय पहुंचे। यहां अध्यक्ष ठाकुर प्रहलाद सिंह ने कहा कि होटल मैनेजमेंट संस्थान में 2004 और उससे पूर्व के कर्मचारियों की वरिष्ठता में छेड़छाड़ की गई। स्थिति ये है कि यहां सहायक प्रवक्ता पीसी थपलियाल 35 वर्ष की सेवा के बाद भी पदोन्नत नहीं हुए। जबकि प्रवक्ता के पद खाली हैं। अनुदेशक, सहायक प्रवक्ता, प्रवक्ता, प्रधानाचार्य सहित किसी भी संवर्ग में कोई पदोन्नति नहीं हुई है।
उद्योग विभाग में अधिकतर पदों पर पदोन्नति को लेकर निदेशक सुधीर नौटियाल का आभार जताया गया। नगर नियोजन विभाग में टाउन प्लानर टी लैप्चा के समक्ष चार साल से कार्यालय और फील्ड स्टाफ की पदोन्नति न होने पर रोष जताया गया। 20 साल बाद भी अभी तक सेवा नियामवली नहीं बन पाई है। इसके कारण कर्मचारी बिना प्रमोशन के ही रिटायर हो रहे हैं। महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि यदि जल्द पदोन्नतियों से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण न हुआ, तो बड़ा आंदोलन होगा। विरोध जताने वालों में ओमवीर सिंह, एसपी सेमवाल, गुड्डी मटूडा, पीसी थपलियाल, कैलाश नेगी, सीमा शर्मा, अनिल बलोनी, केसी चमोली, बालेश्वर, महेश राजपूत मौजूद रहे।