शिक्षकों की मांगों को उठाएगा संगठन

0
36

उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी संगठन में शामिल हुआ राजकीय एलटी समायोजित, पदोन्नत शिक्षक संघर्ष मंच

देहरादून। मुख्य संवाददाता

राजकीय एलटी समायोजित पदोन्नत शिक्षक संघर्ष मंच ने उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी संगठन की सदस्यता ग्रहण कर ली है। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षकों की मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।

संगठन के अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार और महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि शिक्षकों की मुख्य मांग बेसिक से एलटी में समायोजित, पदोन्नत अध्यापकों को बेसिक संवर्ग में की गई समान वेतनमान की सेवाओं को जोड़ कर चयन प्रोन्नत वेतनमान का लाभ दिया जाए। मंच के महामंत्री जयंती प्रसाद सिलोड़ी, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, राजकुमार, कलपत चौहान, जयकृत रावत ने संगठन की सदस्यता ली। कहा कि मंच से जुड़े सभी 5000 शिक्षक अब संगठन का हिस्सा हो गए हैं। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षकों की मांगों के निस्तारण को लेकर जल्द सचिव शिक्षा से मिला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here