अध्यक्ष दीपक जोशी के समर्थन में कर्मचारी लामबंद, प्रदेश भर से सीएम को भेजे ज्ञापन, जल्द जांच हो वापस
देहरादून। उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्पलाईज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के समर्थन में प्रदेश भर में कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। हर जिले से जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे गए। जल्द जांच वापस लेने की मांग की गई। ऐसा न होने पर प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी दी गई।
कार्मिक विभाग ने अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ अपर सचिव गृह वीके कृष्ण कुमार को जांच सौंपी है। अध्यक्ष पर आरोप सरकार के खिलाफ बयानबाजी का लगाया गया है। एसोसिएशन ने इसे कर्मचारी विरोधी फैसला करार दिया। एसोसिएशन के महामंत्री वीरेंद्र सिंह गुसाईं ने कहा कि कर्मचारी हितों पर आवाज उठाने को सरकार के खिलाफ बयानबाजी नहीं मानना चाहिए। इसे अभव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया। कर्मचारी नौ सितंबर को कार्यबहिष्कार पर हैं। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी भी दस सितंबर को एसीएस कार्मिक राधा रतूड़ी के कार्यालय के बाहर धरना देंगे।