राज्य में किसानों को मिलेगा मंडुवे का सही दाम, यूसीएफ करेगा ब्रांडिंग, हल्दूचौड़ में लगेगा प्रोसेसिंग प्लांट

0
121

राज्य में किसानों को मिलेगा मंडुवे का सही दाम, यूसीएफ करेगा ब्रांडिंग, हल्दूचौड़ में लगेगा प्रोसेसिंग प्लांट

देहरादून।

राज्य में किसानों को मंडुवे का सही दाम मिलेगा। इसके लिए उत्तराखंड सहकारी बैंक अपने स्तर पर विशेष प्रयास करेगा। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के निर्देश पर मंडुवे की ब्रांडिंग को राज्य सहकारी संघ आगे आया है। संघ की बैठक में तय हुआ कि सहकारी समितियां पहाड़ों में किसानों से मंडुवा खरीद कर उन्हें उचित दाम देंगी। इस खरीदे हुए मंडुवे को बाजार में उतारने से पहले प्रोसेसिंग प्लांट में ग्रेडिंग की जाएगी। इसके लिए हल्दूचौड़ में प्रोसेसिंग प्लांट लगेगा। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी से खरीद की शुरुआत होगी।
संघ मुख्यालय में हुई बोर्ड बैठक में अध्यक्ष बृजभूषण गैरोला ने कहा कि किसानों को उसकी उपज का सही मूल्य मिले, इसके लिए पहाड़ों पर बाजार को ही किसानों तक ले जाया जाएगा। इस दिशा में यूसीएफ ने पहले करते हुए मंडुवा खरीदने का निर्णय लिया है। साथ ही इस मंडुवे की प्रोसेसिंग भी की जाएगी। इसके लिए हल्दूचौड़ में लगने वाले सोयाबीन प्रोसेसिंग प्लांट में ही मंडुवे की प्रोसेसिंग की भी यूनिट लगाई जाएगी। कहा कि हल्दूचौड़ में सोयाबीन प्लांट का काम अंतिम चरण में है। तय हुआ कि सालाना एजीएम के लिए नवंबर, दिसंबर में तारीख तय होगी। बैठक में उपाध्यक्ष मातवर सिंह रावत, निदेशक उमेश त्रिपाठी, राजेंद्र नेगी, विजय संतरी, हृदयेश सिंह, दीपक चुफाल, आदित्य चौहान, शिव बहादुर सिंह, नरेंद्र सिंह, गीत नौटियाल, कमलावती, विशालमणी डिमरी, दीपा बिष्ट, पितांबर राम, एमडी ईरा उप्रेती मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here