पिरूल से बिजली बनाने के प्रोजेक्ट पर विशेष ध्यान दें डीएम, 40 हजार लोगों की आय बढ़ाने का लक्ष्य
देहरादून।
सीएम सौर स्वरोजगार योजना, पिरूल से बिजली बनाने की योजनाओं की समीक्षा करते हुए बताया गया कि पिरूल नीति से 40 हजार से अधिक लोगों के आय के संसाधन बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इस नीति के सफल क्रियान्वयन जिलाधिकारियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इससे बिजली उत्पादन के साथ ही पिरूल एकत्रीकरण से स्थानीय स्तर पर महिलाओं के आय के संसाधन बढ़ रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सभी डीएम को विडियो कांफ्रेंस के जरिए निर्देश दिए कि सोलर, पिरूल योजनाओं में डीएम की अहम भूमिका है।