शिक्षामंत्री अरविंद पांडे समेत तीन अन्य विधायकों के खिलाफ क्यों जारी हुआ गैरजमानती वारंट, जानिए ये है असल वजह

0
156

शिक्षामंत्री अरविंद पांडे समेत तीन अन्य विधायकों के खिलाफ क्यों जारी हुआ गैरजमानती वारंट, जानिए ये है असल वजह

यूसनगर।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे समेत 16 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। ये वारंट 2012 में जसपुर में एक किशोरी को बरामद करने को नेशनल हाईवे जाम करने के मामले में जारी किए गए हैं। कोर्ट ने सभी की गिरफ्तारी को विशेष टीम गठित करने के भी निर्देश दिए। वर्ष 2012 में जसपुर में एक युवक अन्य समुदाय की लड़की को लेकर फरार हो गया था। लड़की की बरामदगी को लेकर बड़े विरोध प्रदर्शन हुए।
इसकी अगुवाई उस समय शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, मौजूदा विधायक जसपुर आदेश चौहान, विधायक राजकुमार ठुकराल, एमएलए हरभजन सिंह चीमा, पूर्व सांसद बलराज पासी समेत अन्य कई लोग कर रहे थे। सुभाष चौक के पास जाम हाइवे को खुलवाने को पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। जाम लगाने वालों पर मुकदमे दर्ज हुए। इसी मामले में गुरुवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद बर्मन की अदालत ने शिक्षा मंत्री, विधायक हरभजन सिंह चीमा, विधायक राजकुमार ठुकराल, विधायक आदेश चौहान, पूर्व सांसद बलराज पासी समेत 16 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किये हैं। कोर्ट ने आरोपियों को 23 अक्तूबर तक न्यायालय में पेश करने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here