कर्मचारी संगठनों के शीर्ष स्तर पर तैयार हो महासंघ
जीटी रिपोर्टर देहरादून।
समस्त कार्मिक संघों के शीर्ष स्तर पर एक सर्वमान्य महासंघ का गठन किए जाने के प्रस्ताव का अल्मोड़ा, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर व चम्पावत के बाद आज जनपद पिथौरागढ़ के कार्मिकों ने भी पुरजोर समर्थन किया । जवाबदेही के सवाल को लेकर गत 30अगस्त को अल्मोड़ा स्थित गोलज्यू के मन्दिर से निकली एकता यात्रा का यहां विकास भवन के मुख्य द्वार पर स्वागत के बाद शिक्षा भवन के परिसर में सम्पन्न कार्मिक एकता मंच की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ ।
गंगोत्री के जलकलश के साथ एकता यात्रा में निकले एकता मंच के अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे ने दोपहर में बागेश्वर को प्रस्थान करने से पूर्व बताया कि राज्य आन्दोलन में ऐतिहासिक भागीदारी निभाने वाले समूचे कार्मिक समुदाय को एक मंच पर लाने के लिए शेष सभी जनपदों के कार्मिकों के समक्ष भी इस प्रस्ताव को रखा जायेगा ।
उन्होंने बताया कि विकास में बाधक हड़तालों के प्रति जवाबदेही के सवाल पर सरकार की उपेक्षा के चलते 19 सितम्बर 18 गोलज्यू के दरबार में विकास के लिए जवाबदेही हेतु फरियाद लगाई थी जिस पर शीघ्र सुनवाई के लिए जनजागरण के तहत एकता यात्रा निकाली गई है । यात्रा का समापन दो अक्टूबर को रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर होगा ।
बेवजह रोकी गई पदोन्नति के मामलों में जवाबदेही तय किये जाने को लेकर एकता मंच मुखर है । मंच द्वारा ऐसे मामलों में जवाबदेही के लिए आडिट विभाग में लम्बित पदोन्नति के मामलों को उदाहरण के रूप में पेश किया है । मंच की सरकार से अपेक्षा है कि हड़ताल के कारणों की समीक्षा की जाए और चिन्हित कारणों के लिए उत्तरदायियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए ।