हरक को भारी पड़ा आप का गैर श्रमिकों को साइकिल बांटना, बोर्ड समेत श्रम विभाग की जमकर हुई थी किरकिरी

0
364

हरक को भारी पड़ा आप का गैर श्रमिकों को साइकिल बांटना, बोर्ड समेत श्रम विभाग की जमकर हुई थी किरकिरी

देहरादून।

उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की साइकिलें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हाथ बंटना, श्रम मंत्री हरक सिंह रावत को भारी पड़ा। साइकिल विवाद से कर्मकार कल्याण बोर्ड की भूमिका पर बड़े सवाल खड़े हुए। बोर्ड का लोगो लगी हुईं साइकिलें कैसे बिना श्रमिक कार्ड के गैर श्रमिकों को बांटी गईं, इसका जवाब देना पूरे सिस्टम को भारी पड़ गया है।
देहरादून गांधी ग्राम क्षेत्र में बोर्ड का लोगो लगी हुई साइकिलें लोगों को बांटी गईं। ये साइकिल उन लोगों को बांटी गईं, जो श्रमिक ही नहीं थे। न ही उनके पास श्रमिक कार्ड थे। कहीं किसी परिवार में चार चार लोगों को साइकिल दी गई। तो कहीं 10 साल के बच्चे और 80 साल की बुजुर्ग महिला तक को साइकिल मिली। भवन निर्माण श्रमिक को छोड़ कर सब्जी बेचने वाले से लेकर मिठाई बनाने वालों तक को सामान दिया गया। इस गड़बड़ी की शिकायत सीएम त्रिवेंद्र रावत तक पहुंची। सीएम के निर्देश पर ही एक के बाद एक कई जांच शुरू हुईं। जांच रिपोर्ट आने में अभी समय लगेगा, लेकिन उससे पहले ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से बोर्ड अध्यक्ष का दायित्व जरूर हटा लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here