सीएम की सख्ती के बाद सचिवालय में शुरू हुआ मिशन क्लीन, हटाए गए अनुभागों में सालों से जमे कर्मचारी स्थायी कर्मचारी, अफसरों के साथ ही पीआरडी, होमगार्ड, परिचारकों के अनुभाग भी बदले

0
294

सीएम की सख्ती के बाद सचिवालय में शुरू हुआ मिशन क्लीन, हटाए गए अनुभागों में सालों से जमे कर्मचारी
स्थायी कर्मचारी, अफसरों के साथ ही पीआरडी, होमगार्ड, परिचारकों के अनुभाग भी बदले
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की सख्ती के बाद सचिवालय में मिशन क्लीन शुरू हो गया है। शुक्रवार को एक सिरे से अनुभागों में सालों से जमे लोगों को हटाया गया। बड़ी संख्या में स्थायी कर्मचारियों, अफसरों के साथ ही पीआरडी, होमगार्ड समेत सचिवालय सेवा के परिचारकों के भी अनुभाग बदल दिए गए।
समीक्षा अधिकारी प्रवीण चंद्र सिंचाई एक से उद्यान दो, जयपाल सिंह उद्यान दो से सिंचाई एक, आशीष कुमार मिश्र सिंचाई दो से नियोजन एक, जयपाल सिंह चौहान नियोजन एक से सिंचाई दो, मगनचंद्र राणा सिंचाई दो से गृह दो, रणवीर सिंह गृह दो से सिंचाई दो, संजीव रावत लघु सिंचाई से समाज कल्याण चार, मधु बिष्ट समाज कल्याण चार से लघु सिंचाई, विनोद बर्त्वाल खनन एक से कार्मिक तीन, विशन सिंह सोनाल कार्मिक तीन से लोनिवि दो, राजीव नेगी अल्पसंख्यक कल्याण से खनन एक, बिंदु गुंज्याल परिवहन एक से चिकित्सा शिक्षा एक, प्रकाश चंद्र भट्ट खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एक से परिवहन एक, अनुपमा नौटियाल खनन एक से खाद्य एवं नागिरक आपूर्ति एक, विजय सिंह तड़ियाल औद्योगिक विकास अनुभाग दो से शहरी विकास अनुभाग एक, सावित्री पुंडीर शहरी विकास एक से औद्योगिक विकास दो, आशुतोष कपरुवाण आबकारी से सहकारिता, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग दो, राकेश कोठियाल सहकारिता, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग दो से आबकारी, वीरेंद्र सिंह चौहान पेयजल एक से पंचायतीराज दो, जतिन कुमार शाह पंचायतीराज दो से पेयजल एक, अनिल कुमार थपलियाल पेयजल दो से विद्यालयी शिक्षा दो(बेसिक), यशवंत सिंह चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा एक से पेयजल दो, गजेंद्र प्रसाद पंत विद्यालयी शिक्षा दो (बेसिक) से अल्पसंख्यक कल्याण, दुर्गाप्रसाद जसोला मुख्य सचिव कार्यालय से सचिवालय प्रवेश पत्र कार्यालय भेजे गए।

सहायक समीक्षा अधिकारी भी बदले
एआरओ राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी लोनिवि दो से खेल, राजेंद्र प्रसाद जोशी खेल से लोनिवि दो, योगेंद्र प्रसाद उनियाल लोनिवि तीन से गृह दो, हरीश चंद्र भट्ट गृह दो से लोनिवि तीन, उमराव सिंह गुसाईं आवास दो से संस्कृति एवं धर्मस्व, राजेंद्र प्रसाद बिष्ट संस्कृति एवं धर्मस्व से लोनिवि एक, गिरीश लाल खनन एक से न्याय दो, राकेश सिंह पंवार न्याय दो से खनन एक, विद्यादत्त जोशी आबकारी से मत्स्य, धीरज कुमार मत्स्य से आबकारी, अनिता शर्मा पेयजल दो से सूचना दो, चंपा जोशी सूचना दो से पेयजल दो, सुनील कार्की पशुपालन से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास अनुभाग एक में भेजे गए। कम्प्यूटर ऑपरेटर वीरेंद्र सिंह चौहान सिंचाई दो से न्याय दो, बाध्य प्रतिक्षारत बीरेंद्र सिंह को सिंचाई अनुभाग दो में भेजा गया।

उपसचिव, अनुसचिव पद पर प्रमोशन
सचिवालय प्रशासन ने तीन अफसरों के प्रमोशन भी किए। अनुसचिव अनूप मिश्रा की उपसचिव पद पर पदोन्नति की गई। अनुभाग अधिकारी जेपी मैखुरी और कुंवर सिंह सजवाण को अनुसचिव पद पर पदोन्नत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here