अब पॉवर सेक्टर में भी वन रैंक, वन पेंशन लागू, सचिव ऊर्जा ने जारी किया आदेश
देहरादून।
राज्य के पॉवर सेक्टर में भी अब वन रैंक, वन पेंशन लागू कर दी गई है। ऊर्जा के तीनों निगमों में अब पेंशनर्स को वन रैंक, वन पेंशन की सुविधा मिलेगी। सचिव ऊर्जा राधिका झा ने जल्द इस सुविधा का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। पेंशनर्स को वन रैंक, वन पेंशन का लाभ एक जनवरी 2016 से मिलेगा।
ऊर्जा निगम, उत्तरखंड जल विद्युत निगम समेत पिटकुल के ऐसे पेंशनर्स जो 31 दिसबंर 2015 तक रिटायर हो चुके हैं। उन्हें वन रैंक, वन पेंशन का लाभ मिलेगा। नई सुविधा के अनुसार पेंशन का निर्धारण एक जनवरी 2016 से होगा। इस आदेश का लाभ तीनों निगमों के करीब 300 पेंशनर्स को मिलने जा रहा है। सचिव ऊर्जा ने तीनों निगमों के एमडी को पेंशनर्स को इस सुविधा का लाभ तत्काल सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
शासन स्तर से आदेश जारी होते ही कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और सचिव ऊर्जा राधिका झा का आभार जताया। पॉवर डिप्लोमा जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष जीएन कोठियाल ने कहा कि लंबे समय से इस मांग को पूरा करने की मांग की जा रही थी। इसके पूरा होने से पेंशनर्स, पारिवारिक पेंशनर्स को बड़ा लाभ मिलेगा। पेंशन की विसंगतियां दूर होंगी।