पुरानी पेंशन के समर्थन में संकल्प दिवस आज
देहरादून।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े कर्मचारी शुक्रवार को पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में संकल्प दिवस मनाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को 42 कर्मचारी संगठन, 12 जिला पंचायत अध्यक्ष, 67 ब्लॉक प्रमुख, 100 जिला पंचायत सदस्यों ने अपना समर्थन दिया है। पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को उत्तराखंड सचिवालय संघ ने भी अपना समर्थन दिया है। संघ अध्यक्ष दीपक जोशी और महासचिव राकेश जोशी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की जायज मांग को तत्काल पूरा किया जाए।