वेतन बढ़ोत्तरी पर नर्स और फार्मासिस्ट में टकराव, 5400 एंट्री ग्रेड पर खींचतान
जी टी रिपोर्टर देहरादून।
वेतन निर्धारण को लेकर नर्सिंग और फार्मासिस्ट एसोसिएशन में विवाद बढ़ रहा है। दोनों ही संवर्ग अपना अपना वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर दबाव बनाए हुए हैं। नर्सिंग एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला ने सरकार से नर्सों का एंट्री ग्रेड 5400 करने की मांग की है। उनका कहना है कि सरकार ने 2013 में फार्मासिस्टों का वेतन गलत तरीके से बढ़ाया। इसके कारण फार्मासिस्ट अब नर्सों से ज्यादा वेतन ले रहे हैं। इस विसंगति को दूर करने को नर्सों को एंट्री ग्रेड 5400 देने की मांग की है। नर्सिंग संघ के इस बयान का फार्मासिस्ट विरोध कर रहे हैं। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एसपी सेमवाल और महामंत्री पवन पांडे ने नर्सिंग संवर्ग के बयान की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में नर्सों से ज्यादा काम फार्मासिस्टों के पास है। इसी को देखते हुए सरकार ने फार्मासिस्टों का वेतन बढ़ाया। कहा कि राज्य के अस्पतालों में प्रमुख कार्य फार्मासिस्ट करते हैं इसके बावजूद आज भी नर्सों का एंट्री ग्रेड फार्मासिस्टों से अधिक है। उन्होंने कहा कि नर्सों के पास सिर्फ कुछ प्रमुख अस्पतालों में ही काम है। जबकि फार्मासिस्ट पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि यदि नर्सों को एंट्री ग्रेड 5400 दिया जाता है तो फार्मासिस्टों को भी यही एंट्री ग्रेड दिया जाए।