पुरानी पेंशन पर देखिए सीएम ने आखिर कहा क्या
जी टी रिपोर्टर देहरादून।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर फैसला केंद्र के स्तर पर होना है। राज्य को सिर्फ उसी अनुसार आगे बढ़ना है। सरकार ने कर्मचारियों की मांग को देखते हुए अपने स्तर से इसे शुरू करने की सिफारिश केंद्र को भेज दी है। कहा कि राज्य कर्मचारियों की समस्याओं के समय पर समाधान को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सचिवालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कर्मचारी किसी भी विभाग का हो उसकी समस्या का समय पर निदान होना चाहिए। जो भी समस्याएं सही हैं, उनका प्राथमिकता में निस्तारण हो। किसी भी कर्मचारी को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। किसी को कोई शिकायत है तो उस शिकायत का संज्ञान लेकर उसका निस्तारण किया जाना चाहिए।