जिलों में दौड़ाए जाएंगे देहरादून में अटैच सहकारिता के अफसर

0
162

जिलों में दौड़ाए जाएंगे देहरादून में अटैच सहकारिता के अफसर
देहरादून। सहकारिता में देहरादून अटैच अफसरों को अब फील्ड में दौड़ाया जाएगा। ऐसे अफसरों का अटैचमेंट अब समाप्त किया जाएगा। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने तत्काल अटैचमेंट समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने तत्काल अटैच अफसर, कर्मचारियों को जिलों में भेजने के निर्देश दिए।
सहकारिता मुख्यालय मियांवाला में निरीक्षण को पहुंचे सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की। कहा कि अटैचमेंट सिस्टम को पूरी तरह समाप्त किया जाए। जिलों में तैनाती देते हुए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 2000 करोड़ का ऋण सहकारी बैंकों के माध्यम से बांटने में तेजी लाई जाए। किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) का जल्द से जल्द गठन किया जाए। ताकि किसानों को लाभ दिया जा सके।
कहा कि कोविड-19 के चलते गांव लौटे प्रवासियों एवं बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 2000 करोड़ रुपये की ई मोटर साईकिल योजना एवं सौर ऊर्जा योजना संचालित की गई है। इन योजना के तहत सहकारी बैंकों के माध्यम से ऋण वितरित कर लोगों को लाभ पहुंचाया जाए। सहकारी बैंकों एवं समितियों के जरिए दीनदयाल उपाध्याय सहकारी किसान योजना के तहत ऋण के वितरण को भी बढ़ाया जाए। इस दौरान निबंधक सहकारिता बीएम मिश्रा, अपर निबंधक आनंद शुक्ल, उप निबंधक एमपी त्रिपाठी, जिला सहायक निबंधक राजेश चौहान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here