पुरानी पेंशन बहाली को दबाव बनाया, विधायकों को सौंपे पत्र
देहरादून।
पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रदेश कार्यकारिणी के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय हरीश रावत जी एवं चकराता विधानसभा के विधायक व कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी एवं श्री राजकुमार जी पूर्व विधायक राजपुर से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने प्रकरण की संवेदनशीलता से पूर्व मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया एवं माननीय प्रधानमंत्री जी वाह माननीय मुख्यमंत्री जी को पुरानी पेंशन बहाली के लिए पत्र लिखकर हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया जिसके लिए प्रांतीय कार्यकारिणी हृदय की गहराइयों से उनका आभार व्यक्त करता है। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी गढ़वाल मंडल प्रभारी पुष्कर राज बहुगुणा चेयरमैन संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत जी आदि लोग सम्मिलित हुए।