राज्य में कोरोना के आज 413 मरीज, 1023 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
जीटी रिपोर्टर देहरादून।
राज्य में कोरोना के आज रिकॉर्ड 413 नए मरीज, 1023 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
उत्तराखंड में आज शुक्रवार को कोरोना के 413 नए मरीज सामने आए। 12 लोगों की मौत हो गई।कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा भी 1023 पहुंच गया है। कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 62328 पहुंच गई है। सबसे अधिक 96 पॉजिटिव केस देहरादून, 33 हरिद्वार, 32 नैनीताल , 45 टिहरी, 17 यूएसनगर, 20 उत्तरकाशी , 09 अल्मोड़ा, 52 पौड़ी में केस सामने आए। रिकवरी रेट 91.33 प्रतिशत, संक्रमण दर 6.09 प्रतिशत पहुंच गई है।