एक अक्तूबर को काली पट्टी, काला मास्क, सोशल मीडिया एकाउंट पर भी रहेगी काली तस्वीर
देहरादून।
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी एक अक्तूबर को काला दिवस मनाएंगे। इसके लिए एक अक्तूबर को काली पट्टी, काला मास्क, सोशल मीडिया एकाउंट पर भी काली तस्वीर रखेंगे। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दबाव तेज कर दिया है। मोर्चा की ऑनलाइन बैठक में तय हुआ कि एक अक्तूबर को काला दिवस मनाया जाएगा। ऑनलाइन बैठक में अध्यक्ष अनिल बड़ोनी और महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि कर्मचारी काली पट्टी या काला मास्क पहनकर विरोध जताएंगे। अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट पर काली तस्वीर लगाएंगे। रात 8 बजे से 9 बजे अपने घरों पर लाइट को बंद रखेंगे। कहा कि राज्य में लगातार कर्मचारी कोरोना काल में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। कई कर्मचारियों की मौत तक हो चुकी है। परिवारों के पास पारिवारिक पेंशन की सुविधा तक नहीं है। सरकार का रवैया उदासीन बना हुआ है। इसीलिए कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं। बैठक में देवेंद्र बिष्ट, प्रवीण भट्ट, योगिता पन्त, कपिल पांडे, जयदीप रावत, नरेश भट्ट, सौरभ नौटियाल,कमलेश मिश्रा, राजेन्द्र शर्मा , सुबोध कांडपाल आदि मौजूद रहे।