पेंशनर्स ने पूछा एमडी साहब कब मिलेगी पेंशन

0
488

पेंशनर्स ने पूछा एमडी साहब कब मिलेगी पेंशन
पेयजल पेंशनर्स इंजीनियर एवं कर्मचारी एसोसिएशन उत्तराखंड ने मुख्यालय पर दिया धरना
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
जल निगम के पेंशनर्स ने एमडी वीसी पुरोहित से दो टूक सवाल पूछा कि उन्हें कब नियमित रूप से पेंशन समेत रिटायरमेंट से जुड़े लाभ मिलेंगे। समय पर भुगतान न होने के विरोध में पेंशनर्स ने मुख्यालय पर धरना भी दिया। एसोसिएएशन ने अफसरों पर अनदेखी का आरोप लगाया।
पेंशनर्स के धरने की सूचना मिलने पर बुधवार सुबह बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी पहुंची। हालांकि इसके बाद भी पेंशनर्स ने धरना दिया। एमडी वीसी पुरोहित ने पेंशनर्स को वार्ता के लिए बुलाया। महामंत्री प्रवीन रावत ने कहा कि पेंशनर्स की किसी भी मांग को नहीं माना गया है। न तो समय पर पेंशन का भुगतान किया जाता है। न ही रिटायर होने के बाद लंबित भुगतान समय पर किए जाते हैं। एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2016 के बीच रिटायर हुए पेंशनर्स को पुनरीक्षित ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं किया गया। राशिकरण की सुविधा समाप्त कर पेंशनर्स को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है।
पेंशनर्स के महंगाई राहत देयकों का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। करीब एक करोड़ का भुगतान लंबित है। अभी तक अटल आयुष्मान योजना का लाभ तक नहीं दिया जा रहा है। सेवानिवृत्त मंडलीय लेखाकारों की वेतन बढ़ोत्तरी के एरियर का भी भुगतान लटकाया जा रहा है। ऐसे में पेंशनर्स के सामने आंदोलन के सिवाय दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा। एमडी वीसी पुरोहित ने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों को बोर्ड के समक्ष रखा जा रहा है। ऐसे में आंदोलन को स्थगित किया जाए। एसोसिएशन ने एक महीने के लिए आंदोलन स्थगित किया। धरने पर महामंत्री प्रवीन रावत, श्रीचंद आर्य, मनमोहन सिंह नेगी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here