प्रोफेसर साहिबा ने बिना बताए की विदेश यात्रा, खुलासा होने पर कार्रवाई की तैयारी 

0
345

प्रोफेसर साहिबा ने बिना बताए की विदेश यात्रा, खुलासा होने पर कार्रवाई की तैयारी

देहरादून।

बिना विभाग को सूचना दिए और मंजूरी लिए विदेश यात्रा करना एक असिस्टेंट प्रोफेसर को भारी पड़ गया है। उत्तरकाशी पुरोला डिग्री कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. गौरी सेवक बिना मंजूरी विदेश यात्रा करने के मामले में कार्रवाई की जद में आ गई हैं। पुरोला डिग्री कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. गौरी सेवक पिछले कुछ समय पहले विदेश यात्रा कर लौटी थी। उन्होंने अवकाश तो लिया, लेकिन विदेश यात्रा की मंजूरी नहीं ली। किसी ने विभाग में इसकी शिकायत कर दी। विभागीय स्तर पर पड़ताल हुई, तो आरोप सही पाए गए। उच्च शिक्षा विभाग ने पूरे प्रकरण से शासन को अवगत कराया। शासन ने भी आरोपों को नियमावली के अनुसार सही पाया। इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की फाइल तैयार हुई। फाइल विभागीय सचिव से होते हुए विभागीय मंत्री तक पहुंची। यहां से कार्रवाई का अनुमोदन दिया गया। चूंकि प्रकरण क्लास वन अफसर से जुड़ा रहा, ऐसे में फाइल मुख्यमंत्री को भेज दी गई है। सीएम स्तर से अनुमोदन होने के बाद कार्रवाई के आदेश जारी किए जाने की तैयारी है।
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद बर्द्धन ने बताया कि सरकारी कर्मचारी अधिकारी के लिए विदेश यात्रा से पहले विभाग, शासन से विधिवत मंजूरी लेना अनिवार्य है। ऐसा न करना कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली के विरुद्ध माना जाता है। असिस्टेंट प्रोफेसर डा. गौरी सेवक ने किसी भी स्तर से विदेश यात्रा की मंजूरी नहीं ली। जो नियम विरुद्ध है। ऐसे में नियमानुसार जो भी कार्रवाई का प्रावधान है, उसके आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here