सचिव स्वास्थ्य का दावा, कोरोना की हर स्थिति से निपटने को तैयारी पूरी

0
63

सचिव स्वास्थ्य का दावा, कोरोना की हर स्थिति से निपटने को तैयारी पूरी

देहरादून।

राज्य में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने दावा किया कि हर स्थिति से निपटने को तैयारी पूरी है। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने सभी जिलाधिकारियों से विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बात की। जिला स्तर पर क्या इंतजाम किए जा रहे हैं, इसकी रिपोर्ट ली। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों की ओर से रिपोर्ट दी गई है कि पर्याप्त बेड का इंतजाम किया जा रहा है। सामान्य बेड, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाई जा रही है। प्राइवेट अस्पतालों में भी बेड और आईसीयू की व्यवस्था की जा रही है। देहरादून में दो सप्ताह के भीतर दून मेडिकल कालेज में बेड की संख्या बढ़ा कर 50 की जा रही है। अस्पतालों के साथ ही क्वारंटाइन सेंटर, कोविड केयर सेंटर में भी सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। कोरोना के इलाज में जो भी दवाएं जरूरी हैं, उनका भी इंतजाम किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here