पुरानी पेंशन बहाली को बनेगा दबाव
देहरादून।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के तहत आगे की रणनीति शनिवार को तय होगी। संगठन की बैठक में अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि संगठन के प्रयासों का ही नतीजा है, जो उत्तराखंड सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। अब आगे की रणनीति को संगठन की बैठक शनिवार 12 सितंबर को ऑनलाइन होगी। बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु संबोधित करेंगे। बैठक में सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में महामंत्री मुकेश रतूड़ी, शांतनु शर्मा, जगमोहन रावत, पुष्कर राज बहुगुणा मौजूद रहे।