उपनल, आउटसोर्स कर्मचारियों के नियमितीकरण को बनेगी नियमावली 

0
559

उपनल, आउटसोर्स कर्मचारियों के नियमितीकरण को बनेगी नियमावली

देहरादून।

कार्मिक विभाग ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ हुई वार्ता के कार्यवृत में उपनल, आउटसोर्स कर्मचारियों के नियमितीकरण पर भी स्थिति साफ की। कहा कि संविदा, दैनिक वेतन कर्मचारियों के नियमितीकरण पर हाईकोर्ट से रोक लगी है। ऐसे में उपनल, आउटसोर्स कर्मचारियों का नियमितीकरण कैसे किया जा सकता है, इसे लेकर सैनिक कल्याण विभाग द्वारा नियमावली के सम्बन्ध में परीक्षण कर कार्यवाही होगी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने इस दिशा में कार्यवाही शुरू किए जाने पर आभार जताया। ठाकुर प्रहलाद सिंह, अरुण पांडे, शक्ति प्रसाद भट्ट, नंदकिशेार त्रिपाठी, गुड्डी मटूडा ने कहा कि शासन जल्द उपनल, पीआरडी, आउटसोर्स कर्मचारियों के नियमितीकरण की दिशा में ठोस कार्रवाई करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here