एसीएस कार्मिक के आश्वासनों पर जल्द कार्रवाई करें विभाग
देहरादून।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी के दिए आश्वासनों पर जल्द कार्रवाई की मांग की। परिषद ने बैठक के कार्यवृत में वेतन विसंगति से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई को स्वागतयोग्य कदम बताया। पदाधिकारियों ने कहा कि इससे कर्मचारियों को बड़ा लाभ होगा। कार्यवृत में आयुष्मान योजना में कैशलेश सुविधा का आदेश 15 दिन में जारी न किए जाने का जिक्र न होने पर नाराजगी भी जताई। कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडे ने कहा कि मांगों का निस्तारण 15 दिन के भीतर न किए जाने का भी जिक्र कार्यवृत में नहीं है। बैठक में तय किया गया कि सभी मांगों निस्तारण सुनिश्चित कराने को निरंतर दबाव बनाया जाएगा। बैठक में ठाकुर प्रहलाद सिंह, अरुण पांडे, शक्ति प्रसाद भट्ट, एनके त्रिपाठी, विरेंद्र रावत, सुनील देवली, हरेंद्र रावत, हर्षमोहन नेगी, गुड्डी मटूडा, रेणु लांबा, ओमवीर सिंह, कुंवर सावंत, आईएम कोठारी आदि मौजूद रहे।