कर्मकार बोर्ड में प्रभारी वरिष्ठ सहायक के पक्ष में उतरे सत्याल, सीएम को भेजा पत्र, सचिव पर लगाया झूठी शिकायत करने का आरोप, कर्मचारी संगठनों के सीबीआई जांच की मांग करने के पत्र भी भेजे

0
54

कर्मकार बोर्ड में प्रभारी वरिष्ठ सहायक के पक्ष में उतरे सत्याल, सीएम को भेजा पत्र, सचिव पर लगाया झूठी शिकायत करने का आरोप, कर्मचारी संगठनों के सीबीआई जांच की मांग करने के पत्र भी भेजे

देहरादून।

उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल प्रभारी वरिष्ठ सहायक संदीप कुमार मौर्य के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने समर्थन में सीएम को पत्र भेजा। इसमें सचिव की ओर से झूठी शिकायत करने का आरोप लगाया। साथ ही कर्मचारी संगठनों के पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने के मांग पत्र भी सीएम को भेजे।
अध्यक्ष सत्याल ने कहा कि उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी समन्वय मंच, राजकीय वाहन चालक संघ लोनिवि, सिंचाई विभाग समेत तमाम दूसरे कर्मचारी संगठनों के पत्रों का हवाला दिया। कहा कि बोर्ड में प्रभारी वरिष्ठ सहायक संदीप कुमार मौर्य के खिलाफ अनावश्यक शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। ऐसा प्रभावशाली व्यक्ति को बचाने के लिए किया जा रहा है। संगठनों ने कर्मचारी का उत्पीड़न करने वाले अधिकारी और उनको संरक्षण देने वाले प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने भी आरोपों को पूरी तरह निराधार, तथ्यहीन, पूरी तरह निरस्त करने योग्य बताया। कहा कि कर्मचारी संगठनों के ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए पूरे प्रकरण सीबीआई जांच कराई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here