कर्मचारी परिषद ने बताया, यहां नहीं मिला कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ

0
334

कर्मचारी परिषद ने बताया, यहां नहीं मिला कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ
देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने शासन को बताया कि आखिर राज्य में किन विभागों में कर्मचारियों के किन पदों पर प्रमोशन का लाभ नहीं मिला है। परिषद की हाईपॉवर कोर कमेटी की बैठक में ठाकुर प्रहलाद सिंह ने कहा कि परिषद के दबाव में शासन स्तर से वित्त विभाग की ओर से अब सभी विभागाध्यक्षों से ब्यौरा मांगा गया है। उससे पहले परिषद ने ही ब्यौरा तैयार कर लिया है। कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडे ने कहा कि जिन विभागों में प्रमोशन नहीं हुए हैं, इसके लिए विभागीय सचिवों से वार्ता होगी। बैठक में ठाकुर प्रहलाद सिंह, अरुण पांडे, शक्ति प्रसाद भट्ट, चौधरी ओमवीर सिंह, गुड्डी मटूडा, रेणु लांबा आदि मौजूद रहे।

इन पदों पर कर्मचारियों को नहीं मिला प्रमोशन का लाभ
स्वास्थ्य में एएनएम, फार्मासिस्ट, आई ऑप्टोमैटिस, महिला सशक्तिकरण में पर्यवेक्षक, महिला कल्याण में अधीक्षक, शिक्षक, चतुर्थ श्रेणी, अभिलेखागार कनिष्ठ प्राविधिक सहायक, प्राविधिक सहायक, खनन में सहायक, लिपिक, वरिष्ठ लिपिक, आबकारी में उप निरीक्षक, निरीक्षक, आईटीआई में अनुदेशक, फोरमैन, प्रधानाचार्य, स्टोर कीपर, पॉलिटेक्निक में अनुदेशक, फोरमैन, प्रधानाचार्य, स्टोर कीपर, ग्राम्य विकास में ग्राम्य विकास अधिकारी, सहायक खंड विकास अधिकारी, लेखा परीक्षा में जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, उपनिदेशक, संयुक्त निदेशक, खाद्य आपूर्ति में विपणन निरीक्षक, वरिष्ठ विपणन निरीक्षक, सिंचाई में मेठ, सींच पर्यवेक्षक, कार्य पर्यवेक्षक, सींचपाल, लोनिवि मेठ, कार्य पर्यवेक्षक, कृषि विपणन बोर्ड में निरीक्षक, वरिष्ठ निरीक्षक, सचिव, टाउन प्लान में कनिष्ठ लिपिक, वरिष्ठ लिपिक, प्रशासनिक अधिकारी, परिवहन में टीटीओ, आरआई, एआरटीओ, पशुपालन में पशुधन प्रसार अधिकारी, वरिष्ठ पशुधन प्रसार अधिकारी, मुख्य पशुधन प्रसार अधिकारी, पर्यटन में सहायक लेखाकार के पद पर पदोन्नति नहीं हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here