डिग्री के साथ व्यावसायिक पढ़ाई भी कर सकेंगे छात्र

0
114

सभी कॉलेजों में संचालित होंगे व्यावसायिक पाठ्यक्रम

देहरादून, संवाददाता

प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों में व्यावसासिक पाठ्यक्रमों की भी पढ़ाई होगी। पाठ्यक्रम तय करने के लिए विभाग ने अपर सचिव की अध्यक्षता में समिति का भी गठन किया है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा में आयोजित समीक्षा बैठक में राजकीय महाविद्यालयों में संचालित स्ववित्त पोषित बीएड और दूसरे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की समीक्षा की गई।

साल 2008 से राज्य के 17 राजकीय महाविद्यालयों में स्ववित्त पोषित श्रेणी में बीएड और दूसरे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि छात्र संख्या कम होने के कारण कई महाविद्यालयों में संविदा पर तैनात शिक्षण और अन्य शिक्षणेत्तर कार्मिकों का वेतन तक नहीं निकल पा रहा है। डॉ. रावत ने इस समस्या का समाधान प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर निकालने के लिए कहा। डॉ. रावत ने कहा कि प्रत्येक महाविद्यालय में अधिकतम पांच व स्नातक महाविद्यालयों में दो स्ववित्त पोषित व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित किए जाएं। ताकि अध्ययनरत छात्र डिग्री कोर्स के साथ स्वरोजगारपरक डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स भी हासिल कर सकें। उन्होंने इसके लिए अपर सचिव उच्च शिक्षा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठन करने के निर्देश दिए। जिसमें संयुक्त निदेशक डॉ. पीके पाठक, कुलसचिव सुधीर बुडाकोटी भी शामिल होंगे। बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्द्धन, अपर सचिव दीपेंद्र चौधरी, संयुक्त सचिव एमएम सेमवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here