डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ भी हुआ नाराज, सचिव ऊर्जा के समक्ष रखेंगे अपनी बात
देहरादून।
डीप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने ऊर्जा के तीनों निगमों के इंजीनियरों की मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज हैं। महासंघ ने भी पांच नवम्बर से आंदोलन की चेतावनी दी है। मांगों के निस्तारण को लेकर महासंघ जल्द सचिव ऊर्जा से वार्ता करेगा। इसके लिए समय मांगा गया है।
महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरीश चंद्र नौटियाल ने कहा कि ऊर्जा के तीनों निगमों के इंजीनियर लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने 15 अक्तूबर से सांकेतिक आंदोलन का भी निर्णय लिया है। इसके बावजूद सरकार और निगम प्रबंधन इंजीनियरों की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहे। उन्होंने कहा कि यदि पांच नवम्बर तक मांगों पर कार्रवाई नहीं होती तो इंजीनियरों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। उन्होंने सचिव ऊर्जा को पत्र लिखकर वार्ता का समय देने का अनुरोध किया है ताकि इंजीनियर सरकार को अपनी प्रमुख मांगों के बारे में अवगत करा सकें और आंदोलन की नौबत न आए। उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद सरकार की ओर से सकारात्मक रुख नहीं दिखाया जाता तो इंजीनियर आंदोलन के लिए विवश होंगे।