पॉवर इंजीनियरों ने 4800 ग्रेड पे जनवरी 2006 से मांगा, 19 नवंबर को एसोसिएशन के चुनाव
देहरादून।
पॉवर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने ऊर्जा निगमों में कार्यरत जूनियर इंजीनियरों को एक जनवरी 2006 से 4800 ग्रेड पे देने की मांग की है। इसके साथ ही एसोसिएशन ने जेई से एई में पदोन्नति कोटा 58 फीसदी करने और अन्य सभी मांगों पर कार्रवाई की मांग की।
पॉवर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन की शनिवार को बैठक हुई, जिसमें केन्द्रीय महासचिव जे सी पंत ने कहा कि ऊर्जा के तीनों निगमों में जेई और जेई से प्रमोट हुए इंजीनियरों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। कहा कि जेई और जेई से प्रमोट हुए इंजीनियरों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने एसीपी और पुरानी पेंशन बहाली सहित सभी मांगों पर कार्रवाई की मांग की। कहा कि यदि प्रबंधन ने उपेक्षा जारी रखी और मांगों पर कार्रवाई नहीं की तो एसोसिएशन मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि 20 अक्तूबर से एसोसिएशन सभी जनपदों, मंडलों के माध्यम से तीनों निगमों के प्रबंधन निदेशकों को फैक्स, ई मेल, स्पीड पोस्ट भेजे जाएंगे। 27 अक्तूबर से मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, सचिव ऊर्जा को ज्ञापन भेजे जाएंगे। 19 नवम्बर को एसोसिएशन के चुनाव होंगे जिसमें आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा। इस अवसर पर एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष जी एन कोठियाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।