अपर मुख्य सचिव के आश्वासनों तक को अफसरों ने हवा में उड़ाया, नहीं पूरी हुई कोई मांग, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद नाराज 

0
162

अपर मुख्य सचिव के आश्वासनों तक को अफसरों ने हवा में उड़ाया, नहीं पूरी हुई कोई मांग, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद नाराज

देहरादून।

अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने 24 अगस्त की बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल को जो आश्वासन दिए, उसमें से एक भी अभी तक पूरा नहीं हुआ। इस पर परिषद ने नाराजगी जताई। जल्द सभी आश्वासनों को पूरा करने के साथ ही संशोधित कार्यवृत जारी किए जाने की मांग की।
एसीएस कार्मिक को ज्ञापन भेजने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष नंदकिशोर त्रिपाठी, महामंत्री अरुण पांडे, शक्ति प्रसाद भट्ट शामिल रहे। पदाधिकारियों ने कहा कि 24 अगस्त की बैठक के बाद जो कार्यवृत जारी किया, उसके कुछ बिंदुओं पर संशोधन होना था। अभी तक संशोधित कार्यवृत जारी न होने से शासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। बैठक में तय हुआ था कि कर्मचारियों की पदोन्नति समेत अन्य लंबित समस्याओं के समाधान को विभागीय सचिवों के साथ कर्मचारी संगठन की बैठक होनी थी, जो कि नहीं हो पाई है। अभी तक कर्मचारियों को एसीपी, यू हेल्थ कार्ड, पदोन्नति में शिथिलीकरण का लाभ नहीं मिल पाया है। इसे लेकर कर्मचारियों में जबरदस्त रोष है। परिषद ने जल्द सभी मांगों को पूरा किए जाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here