सचिवालय में अब नहीं होगा कोई परिचारक, कहलाए जाएंगे सहायक 

0
47

सचिवालय में अब नहीं होगा कोई परिचारक, कहलाए जाएंगे सहायक

देहरादून।

सचिवालय अब कोई परिचारक नजर नहीं आएगा। बल्कि नये नाम सचिवालय सहायक के रूप में कर्मचारी काम करते नजर आएंगे। सचिवालय प्रशासन ने इस सम्बन्ध में विधिवत आदेश जारी कर दिया है। सचिवालय संघ ने इस पर सचिवालय प्रशासन का आभार जताया।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से किए गए आदेश में साफ किया गया कि नाम परिवर्तन के बाद समूह घ के इन कर्मचारियों की श्रेणी, वेतनमान में किसी प्रकार का कोई अंतर नहीं आएगा। उनके कार्य और दायित्व पूर्व की तरह ही रहेंगे। नाम परिवर्तन सिर्फ नियमित रूप से कार्यरत सचिवालय परिचारकों पर ही लागू होगा। आउटसोर्स और अन्य माध्यमों से तैनात कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। सचिवालय संघ महासचिव राकेश जोशी ने पदनाम परिवर्तन की मांग पूरी किए जाने पर आभार जताया। कहा कि संघ की प्रमुख मांगों में से मौजूद इस मांग को पूरा करने को लंबे समय से दबाव बनाया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here