कोरोना संकट के दौर में यूजेवीएनएल कर्मचारियों को मिली प्रोत्साहन राशि, पहले से हुई कम

0
1523

कोरोना संकट के दौर में यूजेवीएनएल कर्मचारियों को मिली प्रोत्साहन राशि, पहले से हुई कम
देहरादून। कोरोना संकट के दौर में जब कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिल पा रहा है, उस समय में यूजेवीएनएल के कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। हालांकि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष प्रोत्साहन राशि घट गई है। इस वर्ष नियमित कर्मचारियों को दस हजार रुपये और आउटसोर्स कर्मचारियों को पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। पहले 25 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि मिलती थी। देर शाम हुई यूजेवीएनएल की बोर्ड बैठक में ये फैसला लिया गया।
सचिव ऊर्जा राधिका झा ने बताया कि पिछले चार सालों से कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही थी। वर्ष 2019 से प्रोत्साहन राशि पारदर्शिता के साथ साथ तथा बेहतर कार्य संस्कृति के विकास के लिहाज से लिए जाने का निर्णय लिया गया। निगम ने वर्ष 2018-19 का लाभांश 10.02 करोड़ पहले राज्य सरकार को नवंबर 2019 में दिए जा चुके हैं। कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जानी थी। जो कोविड-19 के कारण लंबित थी। पहले 25 हजार रुपये और 50 हजार रुपये का इंसेंटिव दिया जाता था। अब कोविड-19 के कारण खर्चों में कटौती के बावजूद कर्मचारियों का प्रोत्साहन बनाए रखा जाएगा। अब नियमित कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दस हजार रुपये और आउटसोर्स कर्मचारी को पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। विडियो कांफ्रेंस से हुई बोर्ड बैठक में प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल, निदेशक जेएल बजाज, बीपी पांडे, एस वासुदेव, आईके पांडे, राजकुमार, पुरुषोत्तम सिंह, एससी बलूनी, सुधाकर बडोनी, पंकज कुमार शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here