प्रमोशन के साथ ढांचा और सेवा नियमावली पर भी ध्यान दे सरकार

0
292

प्रमोशन के साथ ढांचा और सेवा नियमावली पर भी ध्यान दे सरकार
देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रमोशन के साथ ही विभागीय ढांचा और सेवा नियमावली से जुड़े प्रकरण के निस्तारण की मांग की। अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी से कहा कि कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण को लेकर शासन की मध्यस्थता में परिषद प्रतिनिधिमंडल के साथ त्रिपक्षीय वार्ता कराई जाए।
परिषद प्रतिनिधिमंडल ने एसीएस कार्मिक राधा रतूड़ी का एक सप्ताह के भीतर पदोन्नति करने और हर तीन महीने में कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण को लेकर बैठक किए जाने के आदेश पर आभार जताया। कहा कि इन दोनों ही मांगों को लंबे समय से लटकाया जा रहा था। अब उम्मीद जगी है कि नियमित पदोन्नति होने के साथ ही कर्मचारियों की मांगों का भी निस्तारण होगा। कहा कि पदोन्नति के अलावा दूसरी लंबित मांगों का भी निस्तारण किया जाए। कई विभागों में ढांचा ही तैयार नहीं है। तो कहीं सेवा नियमावली तैयार नहीं हैं। इसका सीधा असर कर्मचारियों पर पड़ रहा है। परिषद ने जल्द त्रिपक्षीय वार्ता सुनिश्चित कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में ठाकुर प्रहलाद सिंह, अरुण पांडे, शक्ति प्रसाद भट्ट, चौधरी ओमवीर सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here