जल निगम में एक हुए पेंशनर्स, पीएस रावत अध्यक्ष, प्रवीन रावत बने महामंत्री

0
373

जल निगम में एक हुए पेंशनर्स, पीएस रावत अध्यक्ष, प्रवीन रावत बने महामंत्री

जी टी। रिपोर्टर देहरादून
जल निगम में सभी पेंशनर्स एकजुट हो गए हैं। अलग अलग धड़े अब पेयजल पेंशनर्स इंजीनियर एवं कर्मचारी एसोसिएशन से जुड़ गए हैं। एसोसिशन की नई कार्यकारिणी का भी गठन कर लिया गया है। पीएस रावत को अध्यक्ष और प्रवीन सिंह रावत को महामंत्री का जिम्मा दिया गया।
परेड ग्राउंड स्थित संघ भवन में हुई बैठक में तय हुआ कि पेंशनर्स की मांगों के निस्तारण को लेकर प्रबंधन पर जोरदार तरीके से दबाव बनाने की जरूरत है। इसके लिए पेंशानर्स के सभी संगठनों को एकजुट होना होगा। तय हुआ कि सभी पेंशनर्स एक संगठन से जुड़ेंगे। सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी भी गठन किया गया। पीएस रावत अध्यक्ष, प्रवीन रावत महामंत्री, एनएस रावत कार्यकारी अध्यक्ष, मनमोहन नेगी, चंद्र आर्य, पीके शुक्ला उपाध्यक्ष, योगेंद्र सिंह, दिनेश भंडारी संरक्षक, एसपीएस देवरा अध्यक्ष संघर्ष समिति, आरपी गुप्ता, पीसी बहुगुणा उपाध्यक्ष संघर्ष समिति, जीसी जोशी मुख्य सलाहकार, एसपी पंत, पीके अग्रवाल सलाहकार, ईश्वरपाल शर्मा, क्यूएम जैदी उपमहामंत्री, एनसी जैन मीडिया प्रभारी, एमएल गुप्ता लेखा सम्परीक्षक, मुनीश कुमार कोषाध्यक्ष बनाए गए। सुमन अवरोल, चंद्रावती अग्रवाल, एलपी तिवारी, विक्रम राणा, हरेंद्र बर्थवाल, सुरेश थापा, संजीव दोसाद, सुरेश जोशी कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए।

समय पर हो पेंशन का भुगतान
एसोसिएशन की बैठक में तय हुआ कि समय पर पेंशन भुगतान को लेकर दबाव बनाया जाएगा। पेंशनर्स को संशोधित ग्रेच्युटी का लाभ हर हाल में दिलाया जाएगा। राशिकरण की सुविधा को बहाल कराया जाएगा। कोषागार से पेंशन भुगतान सुनिश्चित कराया जाएगा। सातवें वेतनमान के बकाया एरियर का भी भुगतान को लेकर प्रबंधन से दो टूक बात होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here