कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा पहुंचा 239, नये कोरोना केस आए 588

0
141

कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा पहुंचा 239, नये कोरोना केस आए 588
देहरादून। राज्य में कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा 239 पहुंच गया है। शुक्रवार को ही 11 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हुई। आठ लोगों की ऋषिकेश एम्स, एक दून मेडिकल कालेज और दो की सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में मौत हुई। राज्य में शुक्रवार को 588 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। सबसे ज्यादा 185 केस देहरादून में सामने आए। कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब राज्य में 17865 पहुंच गई है। अभी भी 5440 एक्टिव केस राज्य में मौजूद हैं, जिनका इलाज चल रहा है। शुक्रवार को 185 देहरादून, 120 हरिद्वार, 55 नैनीताल, 13 केस अल्मोड़ा, 12 बागेश्वर, 58 चमोली, छह चंपावत, 18 पौड़ी, 12 पिथौरागढ़, 5 रुद्रप्रयाग, 26 टिहरी, 72 यूएसनगर, छह उत्तरकाशी में सामने आए। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 349 रही। रिकवरी रेट 67.86 प्रतिशत पहुंच गया है। 7140 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 10105 सैंपल जांच को भेजे गए। अभी भी 18747 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकि है। अब राज्य में डबलिंग रेट 23.78 दिन पहुंच गया है। संक्रमण दर 5.34 प्रतिशत पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here