बिजली चोरी और लाइन लॉस रोकने का पॉवर जूनियर इंजीनियर ने लिया संकल्प
देहरादून।
उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष ने एसोसिएशन के सदस्यों से लाइनन लॉस को न्यूनतम स्तर पर लाने का आह्वान किया। केन्द्रीय अध्यक्ष जी एन कोठियाल ने पत्र के माध्यम से अपील की। कहा कि एसोसिएशन ने एमडी यूपीसील, पिटकुल नीरज खैरवाल से मुलाकात की। एमडी ने सभी मांगों के निस्तारण का आश्वासन दिया। प्रबन्ध निदेशक ने यूपीसीएल में लाइन लॉस में 50 प्रतिशत तक की कमी लाने का लक्ष्य रखा है।
विगत वर्ष से घटाकर आधा किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने निगम की वित्तीय स्थिति मजबूत किये जाने को सभी कर्मचारियों को से निगम हित में कार्य करने और शत प्रतिशत राजस्व वसूली किये जाने की भी अपील की। प्रबंध निदेशक ने सभी कर्मचारियों को क्षेत्रों में बिना किसी दबाव के निर्भीक होकर कार्य करने को कहा है। एसोसिएसन की तरफ से वार्ता के दौरान यूपीसीएल एवं पिटकुल के प्रान्तीय अध्यक्ष रविन्द्र सैनी भी मौजूद रहे।