विकासनगर पौने चार करोड़ के घपले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी, कई अफसर, कर्मचारियों पर होंगे मुकदमे

0
72

विकासनगर पौने चार करोड़ के घपले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी, कई अफसर, कर्मचारियों पर होंगे मुकदमे

देहरादून।

विकासनगर सहकारी समिति के पौने चार करोड़ के घपले में कार्रवाई की जद में कई पुराने कर्मचारी, अफसर भी आएंगे। निलंबित होने वाले कर्मचारी, अफसरों में से कुछ के खिलाफ एफआईआर होगी। कुछ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तेज होगी। एआर कॉपरेटिव ने सहकारी समिति सचिव को विकासनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं।
दो स्तर की जांच होने के बाद रजिस्ट्रार कॉपरेटिव बाल मयंक मिश्रा पहले ही मुकदमा दर्ज करने के आदेश निचले स्तर पर दे चुके हैं। इसके बाद एआर कॉपरेटिव राजेश चौहान ने भी तेजी दिखाते हुए शुक्रवार को एफआईआर करने के फाइनल आदेश जारी किए। अभी तक इस पूरे घपले में कार्रवाई की जद में सिर्फ मौजूदा अफसर, कर्मचारी ही आ रहे थे, जो कि निलंबित किए गए हैं। चूंकि गबन लंबे समय से हो रहा था, ऐसे में किस अफसर, कर्मचारी के समय कितना कितना गबन हुआ, इसका भी ब्यौरा तैयार कराया जा रहा है।
ऐसे में पुराने कई अफसर, कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच का शिकंजा कसता जा रहा है। उनकी भूमिका की भी नए सिरे से पड़ताल होगी। इस मामले में अभी तक सहकारी समिति की एकाउंटेंट भारती देवी, आकिंक राजपाल, सुपरवाइजर और प्रभारी सचिव सहकारी समिति कुसुम कुमारी, एडीईओ संदीप सिंह, विकासनगर सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष कुमार निलंबित हो चुके हैं। एआर कॉपरेटिव राजेश चौहान ने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी। उच्च स्तर से कार्रवाई के निर्देश मिलते ही सचिव सहकारी समिति को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। जल्द विकासनगर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here