विधानसभा में आज लगेगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा, स्पीकर करेंगे शिलान्यास
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
विधानसभा परिसर देहरादून में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 101 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने यमुना कॉलोनी में पत्रकारों को बताया कि विधानसभा में 101 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया जाएगा। बताया कि तिरंगे झंडे की वजह से विधानसभा की सुंदरता में इजाफा होगा और लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने में मदद मिलेगी। झंडे के साथ डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया जाएगा ताकि दूर दूर से झंडा दिखाई दे। बताया कि तिरंगा हमारे देश की आन बान शान है, इसलिए उसे विधानसभा परिसर में लगाया जा रहा है।
कोरोना वारियर्स गैरसैंण में होंगे सम्मानित
देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भराड़ीसैंण में बनाए गए कोविड केयर सेंटर की मेडिकल टीम को स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल एवं सीएम त्रिवेंद्र रावत सम्मानित करेंगे। स्पीकर ने बताया कि मौसम ठीक रहने की स्थिति में मुख्यमंत्री के साथ ही वह भी गैरसैंण विधानसभा भवन में घ्वजारोहण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान विधानसभा भवन में स्थापित कोविड केयर सेंटर में कार्यरत विशेष सेवा देने वाले मेडिकल एवं पैरामेडिकल टीम को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान पौधरोपण भी किया जाएगा। इस दौरान विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान एवं स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी भी मौजूद रहेंगे।