नियामक आयोग अध्यक्ष पद पर 22 अक्तूबर को लगेगी मुहर, इन नौकरशाहों की लग सकती है लॉटरी 

0
256

नियामक आयोग अध्यक्ष पद पर 22 अक्तूबर को लगेगी मुहर, इन नौकरशाहों की लग सकती है लॉटरी

देहरादून।

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष के पद पर 22 अक्तूबर को मुहर लगेगी। इस पद के लिए कई पूर्व नौकरशाहों ने आवेदन किया है। इसमें कुछ उत्तराखंड, तो कुछ दूसरे कुछ राज्यों से जुड़े हैं।
जस्टिस बीएस वर्मा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में नये अध्यक्ष का नाम फाइनल होगा। सवा साल से भी अधिक समय से अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है। पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार के नियामक आयोग अध्यक्ष पद से रिटायर होने के बाद से ये पद खाली पड़ा है। कार्यवाहक व्यवस्था के तौर पर आयोग के सदस्य विधि को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। इस पद पर पहले पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का नाम फाइनल माना जा रहा था। हालांकि उनकी नियुक्ति लोकसभा महासचिव के पद पर होने के बाद ये कयासबाजी भी बंद हो गई। अध्यक्ष पद के लिए दो बार आवेदन मांगे जा चुके हैं। पहली बार में करीब 35 नौकरशाहों और निगमों के अधिकारियों ने आवेदन किया था। दोबारा मांगे गए आवेदन में करीब 20 नाम और जुड़ गए। अध्यक्ष पद पर किसका चयन होता है, इस पर 22 अक्तूबर को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पूर्व अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह, बीपी पांडे, पीके मोहंती समेत यूपी के रिटायर आईएएस अफसर और गुजरात पॉवर सेक्टर से जुड़े कई अफसरों ने भी आवेदन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here