त्रिवेंद्र सरकार का राज्य के ढाई लाख परिवारों को दिवाली गिफ्ट
देहरादून।
राज्य के पर्यटन सेक्टर से जुड़े 2.45 लाख परिवारों को त्रिवेंद्र सरकार ने दिवाली गिफ्ट के रूप में एक हजार रुपये का तोहफा दिया है। कोरोना महामारी, लॉकडाउन से जूझ रहे पर्यटन कर्मचारियों को एक हजार रुपये दिए जाएंगे। इससे पहले मई 2020 में भी पर्यटन कर्मचारियों को एक एक हजार रुपये की सहायता दी गई। सरकार के इस कदम से राज्य के 2.15 लाख कर्मचारियों, ऑटो, ई-रिक्शा में पंजीकृत 27 हजार कर्मचारियों समेत कुल 2.43 लाख लोगों को सरकार एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी। पूर्व में मई 2020 में भी 3.22 करोड़ रुपये का बजट खर्च हुआ था। जिलाधकारियों के जरिए सीधे लोगों के खाते में ये पैसा पहुंचाया गया था। इसे सरकार की ओर से कोरोना महामारी में पर्यटन कारोबार पर पड़े असर के बाद एक मदद के रूप में उपलब्ध कराया गया था।